पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, इस मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए 45 रन के बड़े अंतर से पाकिस्तान को हरा दिया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने तूफानी अर्धशतक जड़ा, इसके अलावा लिविंगस्टोन ने भी तूफानी पारी खेली, इंग्लैंड ने 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन बोर्ड पर लगा दिए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए बाबर और रिजवान ने अच्छी शुरुआत की लेकिन टीम के विकेट इसके बाद लगातार अंतराल पर गिरते चले गए, टीम 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी और 45 रन से मैच हार गई, टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।
The second match of the T20 series was played between Pakistan and England, in this match, England defeated Pakistan by a huge margin of 45 runs, coming to bat first, Jos Buttler scored a stormy half-century for England, apart from Livingstone also played a stormy innings, England put 200 runs on the board for the loss of all wickets in 19.5 overs, Babar and Rizwan got off to a good start for Pakistan, but the team's wickets kept falling at frequent intervals after that, the team Could only score 155 runs in 20 overs and lost the match by 45 runs.